केनरा रोबेको ने इक्विटी अवसरों का लाभ उठाने के लिए ‘केनरा रोबेको मल्टी कैप फंड’ लॉन्च किया


मेरठ
: भारत के दूसरे सबसे पुराने म्युचुअल फंड, केनरा रोबेको म्युचुअल फंड ने आज केनरा रोबेको मल्टी कैप फंड लॉन्च करने की घोषणा की है। यह एक ऐसा समाधान है, जो निवेशकों को इक्विटी बाजारों का लाभ उठाने में सक्षम बनाने के साथ ही लार्ज, मिड और स्मॉल कैप शेयरों में विविध निवेश के माध्यम से दीर्घकालिक अवधि में पूंजी वृद्धि करता है। नया फंड ऑफर विभिन्न बाजार पूंजीकरण वाली कंपनियों में निवेश करता है। पोर्टफोलियो का सक्रिय प्रबंधन अच्छा रिटर्न हासिल करने में मदद कर सकता है, वहीं विविधीकरण पोर्टफोलियो के संपूर्ण जोखिम को कम करने में मदद करने का काम करता है।

केनेरा रोबेको म्युचुअल फंड के सीईओ रजनीश नरुला ने कहा, "केनरा रोबेको मल्टी कैप फंड निवेश के एकमुश्त और एसआईपी दोनों तरीकों के माध्यम से दीर्घकालिक धन बनाने के अच्छे अवसरों में से एक हो सकता है। म्युचुअल फंड निवेशक जो जोखिम और रिवॉर्ड के बीच एक अच्छा संतुलन तलाशते हुए विभिन्न बाजार चक्रों के माध्यम से पांच साल या उससे अधिक की अवधि के लिए निवेश में बने रहना चाहते हैं, उन्हें विभिन्न बाजार चक्रों से भारतीय विकास की कहानी का फायदा मिल सकता है, क्योंकि विभिन्न बाजार पूंजीकरणों की कंपनियां इस अनूठे अवसर का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।”


 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts