कांवड़ यात्रा  को देखते हुए बम स्क्वाॅड की टीम ने चलाया चेकिंग अभियान

प्रतिष्ठानों व धार्मिक स्थलों में तलाशी ली, कांवड़ यात्रा को लेकर बरती जा रही सतर्कता

मेरठ । इंचोली थाना क्षेत्र में कावड़ यात्रा के चलते बृहस्पतिवार को बम स्क्वाॅड की टीम ने प्रतिष्ठानों सहित धार्मिक स्थलों व मदरसा आदि में बम चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बम स्क्वायड की टीम ने चप्पे-चप्पे पर चेकिंग की। चेकिंग के दौरान एलआईयू सहित भारी फोर्स बम स्क्वाॅड टीम के साथ मौजूद रहा।

 कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के चलते बृहस्पतिवार को बम स्क्वायड की टीम इंचोली थाना क्षेत्र के कस्बा लावड़ में पहुंची और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों सहित धार्मिक स्थलों पर टीम ने बम चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बम स्क्वायड की टीम ने धार्मिक स्थलों के चप्पे-चप्पे पर चेकिंग की। टीम ने कावड़ मार्ग व महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, सहित मंदिर, मस्जिदों और मदरसों में सुरक्षा के तहत संघन चेकिंग अभियान चलाकर चप्पे-चप्पे की जांच की।

टीम ने एलआईयू और इंचोली पुलिस को साथ लेकर सयुंक्त रूप से धार्मिक स्थलों की चेकिंग की। इस दौरान कस्बे में मेन रोड पर स्थित सभी धार्मिक स्थलों को चेक किया। अभियान के दौरान टीम के प्रभारी अशोक कुमार शर्मा, रविंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, थाना इंचौली से एलआईयू प्रभारी मुशीर खान, लावड़ चौकी इंचार्ज रविंद्र मलिक आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts