एमडीए ने बजौट व फतेउल्लापुर में चलाया अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान
मेरठ।एमडीए के वीसी अभिषेक पांडे के आते ही अवैध कॉलोनियों पर एमडीए का ध्वस्तीकरण जारी है। सोमवार को मेरठ विकास प्राधिकरण की टीम ने जोन ए में गांव बजौट व फतेउल्लापुर गांव में दो अवैध कालोनियों पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। पुलिस की मौजूदगी में टीम ने दोनों कॉलोनियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
अभियान प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन जोन ए के निर्देशन में चलाया गया। अवर अभियन्ता राकेश राणा एवं प्रवर्तन खंड का समस्त स्टॉफ थाना लिसाडी गेट पुलिस के साथ गांव बजौट पहुंचा। जहां पर मौ़ राशिद मलिक दस हजार वर्ग गज में अवैध कालोनी को विकसित कर लिया था। टीम ने पुलिस की मौजूदगी कॉलोनी की निर्मित सडकें खडंजे बिजली खंबे साईड आफिस का पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इसके बाद टीम फतेउल्लापुर पहुंची। यहां पर हाजी जिलानी ने सौ फुटा रोड पर आम वाली कॉलोनी पर 12वर्ग मीटर पर अवैध प्लाटिंग कर दी थी। टीम ने अवैध प्लाटिंग ,सडकें ,खडंजे व बिजली खबें को ध्वस्त कर दिया। पास में बने साईट ऑफिस को भी ध्वस्त कर दिया।
No comments:
Post a Comment