मेरठ की अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल की ज़ी सिनेमा ओ टीटी पर मूवी तरला रिलीज हुई
मेरठ।फिल्म अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल ने फिर एक बार मेरठ का नाम रोशन किया । अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल की मूवी "तरला" रविवार को ज़ी सिनेमा ओटीटी पर रिलीज हुई। यह फिल्म फेमस कुकिंग एक्सपर्ट तरला दलाल के जीवन पर आधारित है। मशहूर अभिनेत्री हुमा कुरैशी  तरला दलाल के किरदार में हैं और अभिनेत्री गरिमा अग्रवाल कामिनी बेन के दमदार किरदार में नजर आएंगी ।अभी हाल में ही गरिमा अग्रवाल की मूवी आजम भी पूरे देश में रिलीज हुई थी । गरिमा अग्रवाल ने फोन पर हुई वार्ता में बताया कि जल्द ही उनकी दो मूवी और रिलीज होने जा रही है ,उनमें से एक राजश्री प्रोडक्शन की मूवी "दोनों "है ।जिसमें सनी देओल के बेटे राजवीर देओल मुख्य भूमिका में है।  गरिमा  अग्रवाल ने सभी मेरठ वासियों को और देशवासियों को आने वाली शिवरात्रि की शुभकामनाएं दी और मेरठ मीडिया का धन्यवाद किया। आजकल वो आगरा में अपनी आने वाली नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts