मध्यप्रदेश की पुलिस बनी लूटेरी 

आदिवासियों के छापा मारने गयी पुलिस ने लूटा एक करोड का सोना 

पोल खुलने पर थानेदार समेत पांच को किया संस्पेड 

 भोपाल,एंजेसी। आदमी की सुरक्षा जिम्मा थापने वाली मध्य प्रदेश पुलिस लूटेरी बन गयी है। आदिवासी क्षेत्र में छापा मारने के लगी पुलिस ने एक करोड का साेना लूट लिया। कागजों मे पुलिस ने यह दर्शा दिया किया कि वहां कुछ नहीं मिला। लेकिन पुलिस की पोल खुली तो पुलिस का सच सामने आ गया। अब फरार थानेदार समेत पांच पुलिस कर्मियों को संस्पेड कर दिया गया है। 

 मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के आदवासी परिवार के यहां पर पुलिस मुखबिर की सूचना पर छापा मारने के लिए पहुंची थी। छापेमारी के दौरान पुलिस आदिवासी परिवार से 240 सोने के सिक्के बरामद किए जिन्हें दीवार में छिपाकर रखा गया था। आदिवासी परिवार को यह सिक्के मकान बनवाते समय खुदाई के दौरान मिले थे। पुलिस ने बरामद सिक्कों को कागजों नहीं दर्शाया । मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो पुलिस की पोल खुल गयी। वहीं अधिकारियों को जानकारी मिलने की सूचना पर थानेदार फरार हो गया। वही अब इस मामले में थानेदार समेत पांच पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से संस्पेड करते हुए उनके खिलाफ जांच बैठा दी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts