धू-धूकर जली मुकदमों से संबधित गाडियां 

 बिजली के तारों के शॉट सक्रिट से दिल्ली रोड मंडी बाहर वाहनों लगी आग 

 मेरठ। शुक्रवार को एक बडा हादसा हो गया । दिल्ली रोड मंडी चौकी क ऊपर से गुजर से बिजली के तारों में शाँट सक्रिट हो गया।जिसके कारण विभिन्न मुकदमों से सबंधित पांच गाडियां जलकर राख हो गयी। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाडी ने घंटों के मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया । 

 मंडी चौकी प्रभारी संजय त्रिवद्री ने बताया  चौकी के ऊपर से बिजली की लाइन जा रही है। शाम के समय बिजली तारों में शॉट सक्रिट हो गया। जिसके कारण तारों से निकली चिंगारी से चौकी के बाद मुकदमों से संबधित गाडियों में आग लग गयी। चौकी पर तैनात पुलिस कमियों ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। विफल होने पर दमकल विभाग को आग कीसूचना दी। सूचना पर दमकल की एक गाडी मौके पर पहुंची। घंटों की कडी मशक्क्त के बाद आग को काबू पाया जा सका। 

 हो सकता था बडा हादसा 

 जिस स्थान पर आग लगी बाउड्री के बाहर पुलिस चौकी है। अगर दमकल गाडी समय पर न पहुंची तो वहां रखा रिकार्ड व अन्य सामान जलकर राख हो जाता। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts