उत्तराखंड में छाए बाले राम के खिलाडी 

मेरठ। उत्तराखंड के हरिद्वार में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में अंडर 17 कबडडी प्रतियोगिता में यूपी की टीम ने राजस्थान को हरा कर चैम्पियनशिप पर कब्जा किया है। यूपी की टीम में बालेराम के चार खिलाडी भी शामिल रहे। टीम के खिलाडियों को मेरठ पहुंचने पर शानदार तरीके स्वागत किया गया। 

 प्रतियोगिता का आयोजन  21 जुलाई से 23 जुलाई तक आयोजित ओपन राष्ट्रीय गेम्स चैंपियनशिप  आयोजित हुई। प्रतियोगिता में नौ प्रदेश के खिलाडियों ने भाग लिया। यूपी की कबडडी की टीम में बाले राम बृजभूषण सरस्वती विद्या मंदिर के मोहित अर्पित उज्जवल सक्षम ने यूपी की टीम का प्रतिनिधित्व् किया। यूपी की टीम कबडडी प्रतियोगिता के फाइलन में पहुंची। जहां उसका मुकाबला राजस्थान से फाइनल  में हुआ। यूपी की टीम ने राजस्थान को 21-09 से हराया। बालेराम बृजभूषण विद्या मंदिर डी ब्लॉक शास्त्री नगर के प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा ने चारों खिलाड़ियों को और उनके प्रशिक्षक गुरु पारुल चौधरी के द्वारा  तोड़ मेहनत और अभ्यास कराने के लिए  सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी इस अवसर पर विद्यालय के नीरज सोम,धीरज , चांदनी ,जॉनी ,संजय वह समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा सभी का हर प्रतियोगिता में अभ्यास तैयारियां और सभी इंतजाम प्रबन्ध कराने में सराहनीय योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts