बाल -बाल बचा मेडिकल स्टोर संचालक 

 बाइक सवारों ने झौंके फायर 

 मेरठ। थाना लिसाडी क्षेत्र के  60 फूटा रोड पर बीती रात मेडिकल स्टेार बंद कर घर जा रहे एक मेडिकल स्टोर संचालक पर बाइक सवाार बदमाशों ने तोबडतोड फायरिंग कर दी।जिसमें वह बाल -बाल बच गया। हमलावर घट को अंजाम देकर फरार हो गया। स्टोर संचालक ने 112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी। फायरिंग की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। अब पुलिस सीसीटीवी की मदद से हमलावरों को तलाश करने में जुटी है। 



तारिक पुत्र जाहिद हुसैन का साढ फूटा रोड पर सानिया के नाम से  मेडिकल है। आधी रात को वह एक बजे मेडिकल स्टोर बंद कर अपने घर जा रहा था।  जैसे ही वह मेडिकल स्टोर से कुछ दूरी पर पहुंची तभी  पीछे से आए बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उस पर गोलियां चला दी । गोली में तारिक  बाल-बाल बच गया।  गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी डायल 112 को दी गयी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से तीन खोखों को बरामद किया।। पीड़ित तारिक  ने बताया कि उसकी दुकान के सामने अदनान मेडिकल स्टोर पर आए थे । पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली । जिसमें दो युवक फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे है। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पडताल आरंभ कर दी है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts