प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र में राज्य मंत्री जल शक्ति विभाग व  उर्जा राज्य मंत्री द्वारा देखा गया  प्रधानमंत्री  के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

जनपद में खोले जा रहे 100 से अधिक प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र-राज्यमंत्री ऊर्जा  

 प्रधानमंत्री जी द्वारा जनपद के ढाई लाख किसानों के खाते में भेजी गयी सम्मान निधि की किश्त

मेरठ। गुरूवार को  जनपद  के शाहजहॉपुर नगर पंचायत में शहनाई बैंकट हॉल में स्थित प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र में राज्य मंत्री जल शक्ति विभाग  दिनेश खटीक और उर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा सीकर राजस्थान से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किश्त किसानों के खाते में भेजी गयी, जिसका लाइव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि जनपद में 100 से अधिक प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र खोले जा रहे है, जिन पर खाद, बीज दवाइयॉ तथा कृषि तकनीकी किसानों को उपलब्ध होगी। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक द्वारा कहा गया कि जनपद मेरठ के ढाई लाख किसानों के खाते में सम्मान निधि की किस्त प्रधानमंत्री द्वारा आज भेजी गयी है, जिसका छोटे और गरीब किसानों को निश्चित् रूप से लाभ मिलेगा। अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष के अवसर पर जनपद के कृषकों को सावा मोटा अनाज के निशुल्क मिनीकिट वितरित किए गये। 

कार्यक्रम का संचालन मैसर्स कानपुर फर्टिलाइजर्स एंड कैमीकल्स लि के क्षेत्रीय प्रतिनिधि दिवाकर चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समन्वयक और आयोजन का दायित्व  राजीव कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी, मेरठ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख माछरा  आशोक कुमार त्यागी,  सांसद प्रतिनिधि  हर्ष गोयल, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सिंह एवं कृषकगण सहित लगभग 400 किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts