कार्यशाला में अंतिम दिन छात्राओं को बताए परिवार के साथ जुड़ाव और संस्कारों व आत्मरक्षा के गुर
उडान सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन
मेरठ। बुधवार को आरजी इंटर कालेज में सामाजिक संस्थाउड़ान सोशल वेलफेयर के तत्वावधान में चल रही ्तीन दिवसीय कार्यशला का समापन हो गया। कार्यशाला के अंतिम दिन संस्था की ओर से छात्राओं को परिवार के साथ जुडाव ,संस्कारों के साथ आत्मरक्षा के गुर सिखाए गये।
संस्था के वक्ता कोमल रस्तोगी ने छात्राओं को परिवार के साथ जुड़ने और संस्कारों के विषय में बताया और उन्हें सोशल मीडिया को लेकर जागरूक किया । स्कूल की प्रधानाचार्य रजनी शंख धार के संरक्षण में मार्शल आर्ट विशेषज्ञ ओम सैनी व अंकित सैनी से छात्राओं के साथ ने कोई अप्रिय घटना होने पर बचाव में आत्मरक्षा के गुर सीखे। और प्रधानाचार्य ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सीखने के लिए जागरूक किया और आत्मरक्षा के गुण सीखना आज के समय छात्राओं के लिए कितना जरूरी है इस विषय पर भी वार्ता हुई । राम रस्तोगी ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सीखने के लिए प्रेरित किया और संस्था के अध्यक्षा पूजा चौधरी ने आत्मरक्षा के साथ-साथ अपने आत्मसम्मान के विषय में छात्राओं को जागरूक किया।कार्यशाला में संस्था की ओर से अध्यक्ष पूजा चौधरी, यति मां चेतनानंद सरस्वती ,कोमल रस्तोगी, संतोष कुमारी , मार्शल आर्ट के विशेषज्ञ ओम सैनी, अंकित सैनी , रस्तोगी और सुमित बालियान आदि मौजूद रहे। कार्यशाला के समापन पर संस्था की ओर से अध्यक्षा पूजा चौधरी ने प्रधानाचार्य व शिक्षकाओं को पटका पहना कर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment