बाले राम के दो खिलाडियों ने जीता मलेशिया में सिल्वर पदक
अन्तराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता, मलेशिया के विजेता निमित व शिवांग का सम्मान समारोह
मेरठ। 22 जून से 25 जून, 2023 को कोलालुम्पुर मलेशिया में नेस्ले माइलो कप अन्तराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में बालेराम के दो खिलाडी निमित गुप्ता ने अंडर 10 में 30 किलाे वर्ग में सिल्वर व शिवांग वशिष्ठ ने 45किलों वर्ग में सिल्वर पदक की देश ही वरन मेरठ का नाम रोशन किया है। सोमवार को दोनो खिलाडियों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दोनो खिलाडियों को सम्मानित किया गया।
कोच अमित गुप्त व सुनील कुमार ने बताया कि 21 जून को मलेशिया के लिए भारतीय दल में कुल 13 खिलाड़ी नेतृत्व मे टीम रवाना हुई थी। जिसमे मेरठ जिला से निमित गुप्ता व् शिवांश वशिष्ठ भी शामिल थे । रॉयल चैंपियंस कराटे अकादमी, ब्रह्मपुरी के निमित गुप्ता ने 10-11आयु वर्ग/ -30 किलो भार वर्ग में मलेशिया, इंडोनेशिया व् सिंगापुर के खिलाड़ियों को हरा कर पहला रजत पदक भारत की झोली मे डाला तभी बालेराम सरस्वती शिशु मंदिर कराटे अकादमी , शास्त्रीनगर, मेरठ के खिलाड़ी शिवांश वशिष्ठ ने भी 10-11आयु वर्ग/ +45 किलो भार वर्ग मे मलेशिया, इंडोनेशिया, नेपाल के खिलाड़ियों को हरा कर दूसरा रजत पदक जीत कर भारत का झंडा लहराया । इस प्रकार भारत की झोली मे कुल 1 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक व् 3 कांस्य पदक आये।
इस अवसर पर इन् दोनों खिलाड़ियों की विजय यात्रा निकाली गई। शास्त्रीनगर के सभी वासियो ने इनका फूलों से स्वागत किया ।यह यात्रा शास्त्रीनगर डी-ब्लॉक से बालेराम बृजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल मे सम्प्पन हुई । बालेराम सरस्वती शिशु मंदिर के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता व् प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा तथा शोतोकान चिकारा कराटे संघ के अध्यक्ष, डा तरुण गोयल जी ने दोनों खिलाड़ियों व उनके प्रशिक्षक शिहान सुनील कुमार तथा इंडिया के मुख्य टीम कोच शिहान अमित गुप्ता व् सह-कोच शिहान सुनील कुमार, शिहान राजू रॉय तथा नेहा गुप्ता को उनकी श्रेष्ठ उपलब्धि पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किये तथा जिला ओलिंपिक संघ, मेरठ के अध्यक्ष माननीय पवन गोयल जी ने अपने स्वयं की निधि से दोनों खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए 11-11 हजार की पुरुस्कृत धनराशि से सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की I इस अवसर पर जिला मेरठ कराटे संघ के सभी पदाधिकारी शिहान दिलीप कश्यप, शिहान दिनेश कोहली, शिहान पवन वर्मा तथा प्रशिक्षक सद्दे दीपक कुमार, आदित्य नारायण सिंह, अनुज तोमर, परवेज़ खान व् कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता अजय भारद्वाज, यशपाल, गौरव शर्मा, अंजू पांडेय व् सीमा भी मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment