संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का पेड़ पर लटका मिला शव
सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
छतारी : मंगलवार की सुबह कमौना के नाराऊ मार्ग स्थित आम के बाग पर अधेड़ का शव लटका मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस की सूचना पर पहुंची फोरेंसिक टीम घटना का साक्ष्य जुटाने में लगी है।
छतारी के गांव टुंडा खेड़ा निवासी भूरा सिंह (61) पुत्र नौबत सिंह का शव मंगलवार सुबह कमौना के नारऊ मार्ग पर अधेड़ का शव आम के बाग में लटका मिला है। आम के बाग में अधेड़ का शव लटका देख मौके पर काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने बताया मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है। घटना की सही जानकारी के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। परिजनों की शिकायत केआधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment