दोस्ती कर नर्स से किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी
मेरठ । थाना मेडिकल क्षेत्र में एक अस्पताल की नर्स के साथ वही काम करने वाले एक युवक ने पहले दोस्ती की फिर के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। इतना नहीं आरोपी ने बनायी गयी वीडियो से उसे ब्लैकमेल करने लगा। मामला बढ़ने पर नर्स ने अपने परिजनों को बताया जिस पर परिजनों ने हिन्दू संगठन के साथ मेडिकल थाने में हंगामा किया । पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ कर जेल भेज दिया है।
मेडिकल क्षेत्र में रहने वाली नर्स शहर के एक जाने-माने निजी हॉस्पिटल में नौकरी करती है। कुछ दिनों पहले नईम उद्दीन सैफी नाम के युवक की मां की तबीयत खराब हो गई थी। वे एंजियोग्राफी कराने अस्पताल अपनी मां को लेकर आया था। तभी नईमुद्दीन ने स्टाफ नर्स से दोस्ती कर ली। आरोपी झांसा देकर युवती को बेगमपुल स्थित एक होटल में ले गया। जहां आरोपी ने नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया और वीडियो बना लिया। इसके बाद नईमुद्दीन वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को परेशान करने लगा था।नर्स ने यह बात अपने परिजनों को बताया तो उनके पैरों की जमीन खिसक गयी। आनन फानन में वे हिन्दू संगठन के साथ थाने में पहुंचे। वहां पर हंगामा किया। पीड़िता के परिवार का कहना है कि आरोपी की पुलिस ने शिनाख्त नहीं कराई और उसे जेल भेज दिया। नईमुद्दीन के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 328 376,506,507 व एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिंदू नेता सचिन सिरोही ने मेडिकल थाने पहुंचकर कार्रवाई और पीड़िता के 164 के बयान ना होने पर आवाज उठाई। सचिन सिरोही ने कहा कि पुलिस ने अब तक पीड़िता के 164 के बयान नहीं कराए और आरोपी के फोन से अभी तक अश्लील वीडियो डिलीट नहीं कराया है। उसके फोन को पुलिस कब्जे में ले और कार्रवाई करे।
सीओ अरविंद चौरसिया का कहना है कि पीड़िता और आरोपी एक ही अस्पताल में काम करते थे, दोनों के बीच दोस्ती हुई। जिसके बाद पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रेप की तहरीर दी। मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच सीओ कैंट को सौंप दी गई है।
No comments:
Post a Comment