टीम केसरी ने कैनाराइटस को हराया 

  मेरठ। घाट रोड स्थित पंचवटी क्रिकेट अकेडमी में चल रहे सेकंड लेजेंड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को टीम केसरी व कैनाराइट्स के बीच मैच खेला गया। जिसमें टीम केसरी ने कैनाराइटस को हरा कर अपनी स्थिति को मजबूत किया।

 टीम केसरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 . 5 ओवरों सभी विकेट खोकर कैनाराइट्स को 157 रनों का  लक्ष्य दिया निश्चल चौधरी 74 अनमोल गर्ग 35 व आदर्श ने 20 रनों का योगदान दिया, कैनाराइट्स के गेंदबाज, धर्मेंद्र 5 कार्तिक 3 व नितेश आमिर ने एक-एक विकेट लिया, 157  रन के लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कैनाराइट्स की टीम ने  लक्ष्य को बड़ा लक्ष्य बना दिया 14.1 ओवर में 94 रनों पर पूरी टीम सिमट गई केवल दो बल्लेबाज ही विकेट पर खड़े हो सके आमिर 39 व दीपक सिद्धू ने 18 रन बनाए, टीम केसरी के गेंदबाज, गौरव 5 सारिक दो व आदर्श निश्चल अमित ने एक-एक विकेट लिया, टीम केसरी ने मैच  को 62 रनों से जीता, मैन ऑफ द मैच निश्चल चौधरी बेस्ट बैट्समैन आमिर बेस्ट बॉलर गौरव व बेस्ट फील्डर नितेश सोम को चुना गया, आयोजक उमेश वर्मा ने बताया कि कल रविवार को टूर्नामेंट का आखरी लीग मैच जोकि बारिश के कारण आधा बचा हुआ मैच कराया जाएगा

No comments:

Post a Comment

Popular Posts