प्रसिद्ध न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी का निधन
शनिवार को दोपहर जसवंत राय हॉस्पिटल में पड़ा दिल का दौरा
मेरठ। वेस्ट यूपी के प्रसिद्ध न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी का शनिवार को दिल का दौरा पडने से जसवंत राय हॉस्पिटल में निधन हो गया। भूपेन्द्र चौधरी लिवर के रोग से ग्रस्त चल रहे थे। बीमारी के कारण वह कई सप्ताह तक मेदांता हॉस्पिटल में रह कर आये थे। डा भूपेन्द्र चौधरी की निधन की खबर सुनकर डॉक्टरों में शोक की लहर दौड गयी।
अपने भांजे डा भूपेन्द्र चौधरी के निधन की खबर सुनते ही अधिवक्ता सीनियर एडवोकेट गजेन्द्र सिंह धामा समेत शहर के चिकित्सक सुशीला जसवंत राय हॉस्पिटल पहुंचे। वहां से डा भूपेन्द्र चौधरी के शव को डिफेंस कालोनी स्थित उनके आवास पर ले जाया गया। जंसवत राय अस्पताल के निदेशक डा राजीव अग्रवाल ने कहा है कि हमने अपना एक कर्मठ और सुख-दुख में काम आने वाला साथी को खो दिया है। उनकी भरपाई होना मुश्किल है।
डा भूपेन्द्र चौधरी को वर्ष 2018 में डा रामचंद्र मूर्ति रिसर्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया। डा चौधरी को वर्ष 2017 में सीसीएस ने भी मानद उपाधि बीएससी डायरेक्ट इन साइंस से अलंकृत किया गया। डा भूपेन्द्र चौधरी ने एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज से वर्ष 1986 में एमबीबीएस किया था। वर्ष 2019 में हावर्ड प्लासटेड स्कूल के सामने अपना क्लीनिक खोला था।
No comments:
Post a Comment