अनमोल वचन

- कर्म करते रहिए नदी की तरह मंजिल अपने आप मिल जाएगी समंदर की तरह
- दुनिया की हर चीज ठोकर लगने से टूट जाती है, एक कामयाबी ही है जो ठोकर खाकर मिलती है
-  कुछ भी नया करने में संकोच मत करो। ये मत सोचो हार होगी, हार तो कभी नहीं होती या तो जीत मिलेगी या फिर सीख
- इतिहास लिखने के लिए कलम नहीं, हौसलों की जरूरत होती है
- समय और शिक्षा का सही उपयोग ही इनसान को सफल बनाता है

No comments:

Post a Comment

Popular Posts