चॅाकलेट के बहाने तांत्रिक ने किशोरी से दुष्कर्म करने का प्रयास
एफआईआर दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने दबोचा
मेरठ। छोटे बच्चों को खुले में बाहर खेलना खतरे से खाली नहीं रह गया है। थाना टीपी नगर क्षेत्र में एक तांत्रिक ने घर के बाहर खेल रहे एकदस वर्षीय किशाेरी को चॉकलेट देने के बहाने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। किशोरी ने आपबीती अपने परिजनों को बताई तो पैरो तले जमीन खिसक गये। आनन फानन में परिजनों ने थाने पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर हंगामा किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पोस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
शेखपुरा स्थिति एक कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति के अनुसार उसके पड़ोस में 55 वर्षीय कैलाश उर्फ भगत रहता हैं। जो तंत्र विद्या का काम करता है। रविवार सुबह 10 वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी कैलाश बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने घर के अंदर ले गया। आरोप है कि कैलाश ने बच्ची से दुष्कर्म करने की कोशिश की। बच्ची ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। इतने में बच्ची दरवाजा बंद करने के बहाने से बाहर निकल गई और घर पहुंचकर अपनी मां को जानकारी दी। घटना का पता चलते ही मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने आरोपी के घर पहुंचकर गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। जिस वजह से दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इसी बीच कैलाश मौके से फरार हो गया। घटना से गुस्साए कॉलोनी के लोगों ने टीपी नगर थाने पहुंचकर हंगामा किया। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में कैलाश को गिरफ्तार कर लिया।
टीपी नगर थाना प्रभारी संत शरण सिंह का कहना है कि आरोपी के विरुद्ध छेड़छाड़ और पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।


No comments:
Post a Comment