इनरव्हील क्लब मेरठ मुस्कान की अध्यक्षा बनी शारदा अग्रवाल 

 मेरठ।  सोमवार को गढ़ रोड स्थित सम्राट स्वीट पर इनरव्हील मेरठ मुस्कान का अधिष्ठापन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनीता सिंह ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम का संचालन क्लब की प्रेसिडेंट बनी शारदा अग्रवाल ने किया। मडंलीय अध्यक्षा अनीता सिंह ने शारदा अग्रवाल को कॉलर पहनाकर किया व सभी कार्यकारणी को विधिवत अधिष्ठापित किया। कार्यक्रम में समाज के उत्थान के लिए कई सामाजिक कार्य किए गए ।रोजगार के लिए जरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन व अन्य सामान भी वितरित किये गये ।इस बीच मुख्य  अतिथि का स्वागत गीत व नृत्य से किया गया। कार्यक्रम में अलका रस्तोगी,शैलजा, नर्मता, प्रीति गुप्त, रिषिका,  गोयल, डाक्टर कोमल अरोड़ा, स्वाति गुप्ता, शैलजा ,निशी ,मांगलिक ने आदि ने भरपूर सहयोग दिया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts