फरार चार पत्थरबाजों पर दस - दस हजार का इनाम घोषित


हापुड़। जनपद हापुड़ के कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत काली मस्जिद मोहल्ला ब्रह्मनान में रविवार की शाम को भैंसा बुग्गी खड़ी करने को लेकर दो समुदायों के बीच हुए फसाद में वांछित चार फरार पत्थरबाजों पर पुलिस ने 10 - 10 हजार का इनाम घोषित किया है।

पुलिस ने बताया कि मोहल्ला ब्रह्मनान में हुई पत्थरबाजी के सिलसिले में वांछित सरफराज व स्वालीन, सलीम  निवासी किला कोना  तथा रिजवान पुत्र इकबाल निवासी कोटला मेवातीयान फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी पर 10000 की धनराशि पुरस्कार घोषित किया गया है घटना क्षेत्र के मोहल्ले वासियों का कहना है कि कहीं ना कहीं पुलिस एक तरफ कार्यवाही कर रही है दूसरे समुदाय की तरफ से अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। तथा विशेष  समुदाय की तरफ से सोमवार को 8 लोगों की गिरफ्तारियां पुलिस द्वारा की गई है वहीं प्रशासन के डर की वजह से मोहल्ले वासी मीडिया के सामने बोलने में डरे और सहमे हुए हैं । 

लोगों का यह भी कहना है की शनिवार की रात को जब यह घटना घटी थी तो दोनों पक्षों में पुलिस द्वारा विवाद को शांत करा दिया गया था और फिर रविवार की शाम को इस झगड़े ने तूल पकड़ लिया और दोनों समुदाय के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने सामने आ गए और उसके बाद पथराव शुरू हो गया जिसमें कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं अब देखना यह है की पुलिस प्रशासन इस पर और क्या - क्या कार्यवाही करता है इस वीडियो के द्वारा यह देखा जा सकता है कि क्या एक ही समुदाय के लोगों के द्वारा उपद्रव हुआ है या दूसरे समुदाय के लोग भी इसमें शामिल हैं जबकि पुलिस प्रशासन के सामने ही उपद्रवी पूरा उत्पात मचा रहे हैं। और पुलिस उनको पीछे हटा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts