मुज़फ्फरनगर में सुशील मूंछ गैंग की 90 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

मुजफ्फरनगर ।  मंगलवार को जिला प्रशासन ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया सुशील मूंछ गैंग की लगभग 90 करोड़ की संपत्ति जप्त कर ली है। 11 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुछ दिन पहले जब्त की गई थी जबकि 78 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा घोषित पश्चिमी प्रदेश के कुख्यात माफिया सुशील मूंछ की लगभग 90 करोड़ की 15 संपत्ति गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि फर्जी पेन कार्ड के आधार पर ये सम्पत्तियाँ खरीदी गयी थी।उन्होंने बताया  कि जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के आदेश पर यह संपत्ति जब्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही मोरना ब्लॉक के प्रमुख अनिल राठी के नाम दर्ज संपत्तियां जब्त कर ली गई थी जबकि 78 करोड़ से  ज्यादा की संपत्तियों के जब्ती करण की कार्रवाई शुरू की जा रही है।

जिसमें करहेड़ा, अलमासपुर,बेहड़ा सादात, ककराला, ककरौली और बीबीपुर में स्थित जमीन, पेट्रोल पंप और आवासीय भवन शामिल हैं।  यह संपत्ति सुशील मूंछ द्वारा अपने रिश्तेदारों व अपने अन्य गैंग के सदस्यों के नाम दर्ज करा रखी थी।  उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने सभी संपत्तियों की जब्ती की कार्रवाई शुरू कर दी है ,जिनमे स्कूल, खेती की ज़मीन और आवासीय सम्पत्ति शामिल है।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts