कावड़ मार्ग पर फैली गंदगी को तत्काल प्रभाव से सफाई मित्रों द्वारा स्प्रे टेंकर की सहायता से हटवाया गया

बुलंदशहर ।  नगर शिकारपुर में गत दिनों से भारी बरसात होने के कारण कुछ जगहों पर जलभराव की समस्या हों गयी थीं जिसके कारण जन सामान्य व कावडियों को आवागमन में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिसको दृष्टिगत रखते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद शिकारपुर सुश्री नीतू सिंह के आदेशानुसार रितिक शर्मा सफाई प्रभारी द्वारा अपनी टीम के साथ बुधवार रात्रि में मौहल्ला कोटशेरखा स्थित अम्बेडकर पार्क से पंजाब नेशनल बैंक तक जेसीबी द्वारा नाले के ऊपर किये गए पटाव को हटवाकर नाला साफ कराया गया| जिससे जल भराव की समस्या को दूर किया गया तदोपरान्त नाला सफाई के दौरान कावड़ मार्ग पर फैली गंदगी को तत्काल प्रभाव से सफाई मित्रों द्वारा स्प्रे टेंकर की सहायता से सड़क को पूर्ण रूप से साफ कराया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts