टंकी निर्माण से पहले खोद डाली गांव की सड़कें, अब जलभराव व गहरे गड्ढ़े बनें मुसीबत

नरसैना। संवाददाता

विकासखंड ऊंचागांव क्षेत्र में कई  गांवो में नल जल योजना के तहत टंकी और पाइप लाइन व  टंकी निर्माण  कार्य करने वाले ठेकेदार द्वारा से पहले गांव की सड़कों की खुदाई करा डाली। जिस कारण गहरे-गहरे गड्ढे, जलभराव जैसी समस्या से ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। लेकिन अभी तक आला अधिकारियों द्वारा इस समस्या का निस्तारण नहीं हुआ है।

घुँघरावली, दौलतपुर कलां, कपसाई, बलरामपुर आदि कई गांवो में ठेकेदार की लापरवाही के कारण लोगों का रास्ता बंद हो गया है। जिस रास्ते पर कुछ समय पहले सीसी रोड व पक्का खड़ंजा बना हुआ था, वहां बदहाल रास्ता खुदी हुई सड़क और गहरे-गहरे गड्ढे कर दिए गए हैं। सड़कों की यह हालत नल जल योजना के तहत टंकी और पाइप लाइन का निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार द्वारा की गई है। ठेकेदार ने टंकी निर्माण से पहले गांव की सड़कों की खुदाई करा डाली। इस कारण ग्रामीणों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। नल जल योजना की पानी की लाइन डालने के लिए खुदाई करा दी है। कहीं 4 ताे कहीं 5 फीट खुदाई कर लगभग 80 साल पुराने खरंजा को उखाड़ दिया हैं। उसके ऊपर दो बार की आरसीसी सड़क को चार माह पहले खुदाई कर लाइन डालकर छोड़ दिया है। बारिश होने पर हालत खराब हाे चुकी है। घरों के सामने खुदाई होने से बच्चे और वृद्ध घरों में कैद होकर रह गए हैं। बदहाल रास्तों से होकर स्कूल जाने वाले बच्चे व किसान तथा राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं।वाहन चालक हादसाें का शिकार हाे रहे हैं, सड़काें से पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे हालातों से लड़ते हुए विकासखंड ऊंचागांव के निवासियों का कहना है कि ठेकेदार की मनमर्जी और लापरवाही के कारण उन्हें परेशानी आ रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts