मुजफ्फरनगर में बोले चंद्रशेखर आज़ाद – इस ज़िले से ही भारतीय जनता पार्टी की नसबंदी की होगी शुरुआत

मुजफ्फरनगर। जनपद में स्थित एक स्थित एक बैंकट हॉल में रविवार को आजाद समाज पार्टी के द्वारा एक भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रशेखर आजाद पहुंचे थे जहां उन्होंने आज दर्जनों लोगों को पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण करवाई। उन्होंने बीजेपी को जड़ से उखाड़ देने की बात करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर से ही बीजेपी की नसबंदी होगी।

उन्होंने कहा किसानों को फसल के दाम नहीं मिल रहे, मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही,नौजवान परेशान है। 2013 में हिंदू-मुस्लिम के नाम पर जो बंटवारा किया उसकी वजह से यह लोग आज सरकार में बैठे है, जिसके कारण आज लोग रोटी के लिए भी तरस रहे है। उन्होंने कहा कि भाईचारे की वजह से मुजफ्फरनगर की मिसाल है, अगर मुजफ्फरनगर में भाईचारा कायम रहा तो यहीं से भारतीय जनता पार्टी की नसबंदी की शुरुआत होगी।

रविवार को एक निजी बैंकट हॉल में पार्टी की सदस्यता ग्रहण समारोह में पहुंचे चंद्रशेखर आजाद ने अपने बयानों से बीजेपी के खेमे में हलचल मचा दी। आसपा प्रमुख की अध्यक्षता में रविवार को विपिन बालियान समेत मुज़फ्फरनगर के कई ग्राम प्रधानों ने आजाद समाज पार्टी ज्वॉइन की।

इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया और 2024 में प्रमुखता के साथ चुनावी मैदान में उतरने का दावा किया। उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी लगातार जनहित के मुद्दों पर काम कर रही है आगे भी करती रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश और उत्तर प्रदेश में सरकारों द्वारा जो अन्याय किसानों, नौजवानों, मेहनतकश और हक वंचित समाज के साथ किया जा रहा है उन सभी के साथ आजाद समाज पार्टी हमेशा खड़ी है। जैसे-जैसे जनता की मदद हो रही है तो पार्टी के प्रति लोगों की आस्था भी मजबूत हो रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts