मेरठ विकास प्राधिकरण की महिला बाबू रिश्वत लेते दबोची 

 नामातंरण करने के नाम पर मांग रही पांच हजार रूपये 

 सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज 

मेरठ । तमाम सख्ती के बाद भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आए कोई न कोई भ्रष्टाचार में  लिप्त पाया जा रहा है। शनिवार को मेरठ विकास प्राधिकरण की महिला को एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों पांच हजार की रिश्वत लेते हुए पकडा । महिला बाबू  लाेहिया नगर में एक भूखंड रजिस्ट्री नामांतरण के नाम पर पांच हजार की रिश्वत मांग रही थी। महिला बाबू को हिरासत में लेकर सिविल लाइन थाने में ले जाया गया। जहां पर एंटी करप्शन की टीम ने उनके  खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वही महिला बाबू के रिश्वत लेते हुए पकडे जाने पर हडकंप मचा हुआ है। अधिकारी जवाब देने से बचते नजर आ रहे है। 



मामला लोहिया नगर योजना से संबंधित भूखंड के नामांतरण का था।महिला बाबू अनिता शर्मा पहले डिस्पेच के काम पर लगी हुई थी। वर्तमान में वह सम्पित्त विभाग देख रही थी। जुर्रानपुर निवासी राहुल भडाना का लोहिया नगर आवासीय योजना में भूखंड है। उनका उन्हें रजिस्ट्री में नामांतरण कराना था । उसी के लिए उन्होंने अनिता शर्मा से सम्पर्क किया तो उन्होंने इस काम के लिए पांच रूपये की शर्त रख दी। काफी प्रयास के बाद जब महिला बाबू नहीं मानी तो राहुल ने रिश्वत देने की हामी भर दी। उन्होंने शनिवार की दिन रख दिया। इसी दौरान उन्होने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग को की।जिस पर राहुल को पांच हजार के नोट कैमिकल लगाकर दे दिए गये । वही टीम ने अपना पूरा जाल फैला दिया। शनिवार को जैसे ही महिला बाबू ने पांच हजार रूपये राहुल से लिए तभी एंटी करप्शन की टीम ने उसे वही पकड लिया। टीम अपने साथ दो गवाहों के सामने  अनिता के हाथ धुलवाए गये। वही महिला बाबू के पकडे जाने पर एमडीए में हडकंप मच गया।  आनन फानन में महिला बाबू को वाहन में बैठा कर सिविल लाइन थाने में ले जाया गया। जहां उसने अधिकारी पूछताछ करने में जुटे है। वही एंटी करप्शन की टीम ओर से थाने में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

 वही एमडीए  के सचिव चंद्रपाल सिंह तिवारी ने बताया कि अनीता शर्मा लोहिया नगर योजना की क्लर्क थीं। एंटी करप्शन की टीम ने महिला क्लर्क को गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाने ले गई है जहां उनसे पूछताछ जारी है। आगे की कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts