कक्षा 8 पास करने के बाद अब शिक्षा से कोई छात्र नहीं रहेगा वंचित

 31 तक चलेगा विशेष नामांकन अभियान, शासन के निर्देश पर की जा रही पहल 

मेरठ। माध्यमिक विद्यालयों में अब अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को शिक्षा दिलाने के लिए विशेष नामांकन अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान आगामी 31 जुलाई तक चलेगा। मेरठ समेत प्रदेश के कक्षा आठ उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं की माध्यमिक स्तर पर शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए शासन के निर्देश पर यह पहल की जा रही है।

इसके तहत माध्यमिक स्तर पर नामांकन दर बढ़ाने तथा कक्षा आठ से कक्षा 9 की ट्रांजिशन दर बढ़ाने के उद्देश्य से माध्यमिक स्तर पर यह शुरुआत की गई है। इसके तहत गत 1 जुलाई से लेकर आगामी 31 जुलाई तक अब विशेष नामांकन अभियान संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसका उद्देश्य यही है कि कक्षा आठ उत्तीर्ण करने के बाद कोई भी छात्र-छात्रा पढ़ाई से वंचित न रहे।

इसके तहत कक्षा आठ उत्तीर्ण प्रत्येक छात्र-छात्रा का नामांकन निकट के राजकीय माध्यमिक विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय, स्ववित्तपोषित माध्यमिक विद्यालय अथवा अन्य बोर्ड जैसे सीबीएसई, आइसीएसई एवं संस्कृत शिक्षा परिषद आदि के माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 में कराया जाएगा। विशेष नामांकन अभियान जनपद में जिला अधिकारी के नेतृत्व में संचालित किया जाएगा।

जिला विद्यालय निरीक्षक अपने जनपद के बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ संयुक्त रूप से एक कार्य योजना तैयार कर संयुक्त रूप से नामांकन अभियान संचालित करेंगे। इसके लिए प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय में एक ट्रांजिशन रजिस्टर रखा जाएगा। रजिस्टर में विगत शैक्षिक वर्ष में कक्षा आठ उत्तीर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं का विवरण तथा उसके द्वारा कक्षा 9 में प्रवेश लेने की स्थिति, कक्षा 9 में प्रवेश की दशा में विद्यालय का नाम आदि का उल्लेख किया जाएगा।

नामित किया जाएगा विकास खंड प्रभारी

नामांकन अभियान के लिए प्रत्येक विकासखंड में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक को विकास खंड के लिए विकास खंड प्रभारी नामित किया जाएगा। नगर क्षेत्र में यह जिम्मेदारी नगर में स्थित जीआइसी व जीआइसी के प्रधानाचार्य व प्रधानाचार्य में से वरिष्ठ को नोडल अधिकारी नामित किया जाएगा। ऐसे विकासखंड जहां राजकीय माध्यमिक विद्यालय नहीं है। वहां सहायता प्राप्त विद्यालयों में से एक विद्यालय के प्रधानाचार्य को विकास खंड प्रभारी नामित किया जाएगा।महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस बारे में मेरठ समेत सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश जारी किए हैं। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts