5526 शिकायतें में से 5385 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
मेरठ, 11 जुलाई 2023। प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी. के निर्देशन में ऊर्जा भवन, मुख्यालय में संभव कार्यक्रम के तहत जन सुनवाई आयोजित हुई । जन सुनवाई में आरसी से सम्बन्धित 1 आवेदन जनपद मेरठ से प्राप्त हुआ, जिसे अधिकारियों द्वारा सुनकर, निस्तारण के लिये सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये गये।
संभव कार्यक्रम के अन्तर्गत 10 जुलाई को समस्त 33/11 केवी उपकेन्द्रों पर प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक उपखण्ड अधिकारी / अवर अभियन्ता द्वारा, 1:00 बजे से 3:00 बजे तक वितरण खण्डों में अधिशासी अभियन्ताओं द्वारा एवं सायं 4:00 बजे से 6:00 बजे तक मण्डल कार्यालयों में अधीक्षण अभियन्ताओं द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी गयी। जिसमें 33/11 केवी उपकेन्द्रों, वितरण खण्डों एवं मण्डल कार्यालयों में कुल 5526 शिकायतें प्राप्त हुयी, जिसमें से 5385 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।डिस्कॉम मुख्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई में धीरज सिन्हा मुख्य अभियन्ता(वाणिज्य), विनोद कुमार अधीक्षण अभियन्ता (वाणिज्य) एवं संजीव कुमार गोयल अधिशासी अभियन्ता आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment