बिना अनुमति के काट डाले आम के हरे पेड़
स्याना। कोतवाली क्षेत्र में रविवार को लकड़कट्टों ने गांव रानापुर गांव में आम के एक दर्जन से ज्यादा हरे पेड़ों को काट डाला। जब मामला उजागर हुआ तो वनविभाग ने आनन-फानन में लकड़कट्टों के खिलाफ कार्रवाई की।
रानापुर गांव निवासी एक किसान ने अपना आम का बाग लकड़ी ठेकेदार को बेच दिया। जिसमें आम के करीब 30 से ज्यादा हरे-भरे पेड़ खड़े हुए थे। आम के हरे भरे पेड़ों पर लकड़कट्टों ने रविवार को आरा चला दिया और एक दर्जन से ज्यादा हरे-भरे पेड़ काट डाले। इसकी जानकारी वन विभाग और पुलिस को नहीं हुई। वन विभाग के अधिकारियों से जब कटान के बावत जानकारी ली गई, तो उन्होंने इंकार कर दिया। मामला चर्चा में आने के बाद वन विभाग ने आनन-फानन में लकड़कट्टों के खिलाफ कार्रवाई कर दी। डीएफओ विनीता सिंह का कहना है कि मामला संज्ञान में है। रेंजर द्वारा रिपोर्ट नहीं मिली है। कुछ कहना असंभव है। मंगलवार को रिपोर्ट मिल जाएगी।
No comments:
Post a Comment