500 करोड़ जमीन घोटाले की जांच नहीं कर रही मेरठ पुलिस -अमिताभ ठाकुर
आजाद अधिकार सेना पार्टी ने अधिकारियों पर लगाए आरोप
मेरठ। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए मेरठ की पुलिस पर पांच सौ करोड के जमीन घोटाले में पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई छह में नहीं की गयी है। उन्होंने अधिकारियों से अपनी ली गयी जानकारी के अनुसार जांच अभी शून्य है। उन्होंने बताया इस मामले में वह मंडलायुक्त से मिलकर इस मामले जांच को आगे बढ़ाने के अपील है । कब्जाई गयी भूमि से अतिक्रमण को हटाया जाए। जो भी इस मामले आरोपी है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
उन्होंने बताया कंकरखेड़ा क्षेत्र में पांच करोड़ की सरकारी भूमि का घोटाला हुआ है। जिसमें विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज है। उन्होंने बताया कंकरखेड़ा थाने में छह एफआईआर है। इस मामले वह सीओ दौराला , कंकरखेडा थानेदार से मिले है।लेकिन बातचीत करने पर उनकी बातों से लग रहा है। मामले की हीला हवाली शुरू हो रही है।
उन्होंने बताया अखिलेश गोयल , रमेश यादव समेत सात से आठ लोग है। जिन्होंने सरकारी जमीन के कागजातों में फर्जीवाडा करा कर वहा सौ एकड जमीन बेची गयी । उन्होंने बताया इसकी एडीएम एफआर ने जांच की । उसके बाद एफआईआर की गयी है। लेकिन छह में अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो रही। तहसील से अभिलेख अभी तक क्यों नहीं भेज रहा है।
उन्होंने बताया एक तरफ सरकार गुंडे माफियाओं पर कार्रवाई कर रही है।बदमाशों के एनकाउन्टर किए जा रहे है। लेकिन इस मामले में किस आधार पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।
उन्होंने कहा प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने प्रदेश सरकार दो ढंग से कार्य कर रही है। एक और अपराधियों के सफाए करने में जुटी है। वहीं दूसरी ओर पत्रकार पर फर्जी मुकदमे , फर्जी एनकाउंटर होे रही है। सरकार कुछ भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए जुटी है। चंद्रशेखर पर बोलते हुए उन्होने बताया कि पुलिस की अभी तक की गयी कार्रवाई की गयी है । वह दिखावटी व फर्जी है। उन्होंने इस मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग की हे। उन्होंने बताया अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में आजाद अधिकार सेना चार राज्यों बिहार, यूपी, उत्तराखंड व दिल्ली में उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी। पार्टी ऐसे उम्मीदवारों की तलाश करने में जुटी है। जो साफ छवि वाले हो।उनको टिकट दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment