किआ इंडिया 4 जुलाई को करेगी अपनी बहुप्रतीक्षित नई सेल्‍टोस का अनावरण

 
मेरठ : भारत की प्रीमियम और तेजी से आगे बढ़ने वाली कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने 4 जुलाई को नई सेल्‍टोस का अनावरण करने की घोषणा की है अपने नए अवतार में सेल्‍टोस एक नए डिजाइन और सेगमेंट के उन्‍नत सेगमेंट अग्रणी फीचर्स से सुसज्जित होगी ब्रांड सेल्‍टोस ने अपने सेगमेंट-लीडिंग फीचर्स और डिजाइन लीडरश‍प के साथ ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री में एक नई क्रांति की शुरुआत की है। नई सेल्‍टोस एक बार फ‍र इस सेगमेंट को एक नया रूप देने के लिए तैयार है। किआ नई सेल्‍टोस का टीजर भी 30 जून 2023 को जारी करेगी।   
 
किआ ने अगस्‍त 2019में सेल्‍टोस को लॉन्‍च करने के साथ भारतीय बाजार में प्रवेश किया था और भारत के नए युग के उपभोक्‍ताओं का दिल जीता लिया 46 महीने की छोटी से उल्‍लेखनीय अवधि में सेल्‍टोस 5 लाख बिक्री का आंकड़ा तेजी से पार करने वाली एसयूवी बन गई वर्तमान में 3.78 लाख सेल्‍टोस भारतीय सड़कों पर चल रही हैं जो किआ इंडिया की कुल घरेलू संख्‍या का 53 प्रतिशत है कंपनी ने दुनियाभर के करीब 90 से ज्‍यादा बाजारों में 1.39 लाख सेल्‍टोस का निर्यात भी किया है। 
 
ब्रांड सेल्‍टोस द्वारा हासिल की गई कई उपलब्धियों की वजह से किआ को पिछले चार सालों में भारत के शीर्ष 5 वाहन निर्माताओं के बीच अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिली है। 2021 में सेल्‍टोस अपने सेगमेंट में भारत में छह एयरबैग पेश करने वाली पहली कार बनी थी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts