पाक में बम धमाकें में 35 की मौत, 200 घायल
आंतकियों ने बाजौर में जेयूआई-एफ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को बनाया निशाना
नयी दिल्ली ,एंजेसी,। रविवार को अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के एक अशांत आदिवासी जिले में भयानक बम विस्फोट को अंजाम दिया गया। हमला एक कट्टरपंथी इस्लामी राजनीतिक दल की बैठक को निशाना बनाकर किया गया। इस दौरान कम से कम 35 लोग मारे गए और 200 से अधिक अन्य घायल हो गए। विस्फोट बाजौर आदिवासी जिले की राजधानी खार में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान हुआ।
प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चला है कि यह एक आत्मघाती विस्फोट था। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। जेयूआई-एफ नेता हाफिज हमदुल्ला ने कहा, 'इसके पीछे के लोगों से कहना चाहता हूं कि यह जिहाद नहीं, बल्कि आतंकवाद है। यह मानवता पर हमला है।'
जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री आजम खान से घटना की जांच करने की मांग की। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अस्पताल पहुंचकर रक्तदान करने की अपील भी की है। फजल ने कहा कि जेयूआई कार्यकर्ताओं को शांति बनाए रखनी चाहिए। इसके साथ ही संघीय और प्रांतीय सरकारें घायलों को उचित इलाज मुहैया कराएं।
मुख्यमंत्री आजम खान ने विस्फोट की निंदा की है और जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी। खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर हाजी गुलाम अली ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है। वे जेयूआईएफ के केंद्रीय सदस्य भी हैं। पुलिस ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में अधिकतर लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
No comments:
Post a Comment