डा भूपेन्द्र चौधरी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए शहर के गणमान्य लोग
सूरजकुंड शमशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
मेरठ। डा. भूपेन्द्र चौधरी का अंतिम संस्कार सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट पर हुआ। शनिवार को उनका जसवंत राय अस्पताल में निधन हो गया था। रविवार सुबह डिफेंस कालोनी स्थित आवास से उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई। सूरजकुंड स्थित श्मशान घाट पर बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार हुआ। उनके पुत्र ने मुखाग्नि दी।
सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक अतुल प्रधान, सीएमओ डा. अखिलेश मोहन, डा. वीरोत्तम तोमर, डा. तनुराज सिरोही, डा. राजीव सिंह, डा. अजय मलिक, डा. तनुज गर्ग, डा. मेधावी तोमर, डा. अनिल पंवार, डा. राजकुमार सांगवान अधिवक्ता गजेन्द्र सिंह धामा आदि मौजूद रहे। परिवार में उनकी पत्नी डा. लीना चौधरी, पुत्र डा. अंश चौधरी व पुत्री प्रकृति हैं। डा. अंश एमडी मेडिसिन की पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि पुत्री प्रकृति पुणे से एमबीबीएस की तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। डा. लीना कम्युनिटी मेडिसिन की चिकित्सक हैं।
अनियमित धड़कन की दवा ने बिठाया लिवर
चिकित्सकों के अनुसार डा. भूपेन्द्र चौधरी को हाइपरट्राफिक कार्डियोमायोपैथी की अनुवाशिक बीमारी थी। इसमें धड़कन अनियमित हो जाती है। इससे बचने के लिए उन्होंने एक डिवायस भी लगवाया था। साथ में एक दवा चली, जिससे लिवर खराब होने से पेट में पानी भर गया। मेरठ में डा. एसके त्यागी व डा. सत्यार्थ चौधरी ने उनका इलाज किया। एक सप्ताह से नई दिल्ली स्थित इंस्टीटयूट आफ लिवर एंड बिलियरी साइंस आइएलबीएस में भर्ती थे। यहां से तीन सप्ताह तक गुरुग्राम के मेदांता में इलाज किया गया। तबीयत में सुधार होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया, जिसके बाद मेरठ आ गए। हालांकि काफी कमजोर हो गए थे।
No comments:
Post a Comment