14वीं जयंती पर कैलाश प्रकाश को याद किया गया
कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडिम में कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। क्षेत्रीय खेल कार्यालय, कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को स्वः कैलाश प्रकाश की 114वीं जयंती के मार्ल्यापण समारोह के अवसर पर स्टेडियम में बनी कैलाश प्रकाश की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।
माल्यार्पण करने वाले में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल आरएसओ योगेन्द्र पाल सिंह, द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में किया गया। साथ ही महापुरूषों पर चर्चा करतें हुये पुष्प अर्जित किया गये। संजीव ऐरन, सचिव, वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मेरठ मुख्य आयोजक एवं जितेन्द्र गुप्ता, अध्यक्ष, एवं सुभाष चंद्रा सचिव, कैलाश प्रकाश गायत्री देवी जनसेवा संस्थान, योगेश गुप्ता, आदि के द्वारा मार्ल्यापण समारोह में भाग लिया ।
उक्त संयाजन समिति के द्वारा मार्ल्यापण समारोह को सफल बनाये जाने हेतु हर्ष गोयल सांसद प्रतिनिधि, परिमल गुप्ता, अनुज सिंघल, नीरज गर्ग, निशांत गुप्ता, अमित मांगलिक, शिवम गुप्ता, जय प्रकाश यादव, भूपेन्द्र सिंह यादव उपकीडाधिकारी, ललित पन्त, सचिव फुटबॉल एसोसिएशन संघ मेरठ / अंशकालिक फुटबॉल प्रशिक्षक, गौरव त्यागी, खेलो इण्डिया अंशमा एथलेटिक्स प्रशिक्षक, संदीप कुमार, अंशकालिक भारोत्तोलन प्रशिक्षक एवं राजेन्द्र सिह कनिष्ठ सहायक, जगपाल प्रधान सहायक एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय मेरठ के समस्त स्टाफ ने समारोह में मॉजूद रहे।


No comments:
Post a Comment