दुर्घटना में हुई मृत्यु को लेकर समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन
मेरठ। राली चौहान में शिवरात्रि पर्व पर कंरट लगने से मारे छह युवकों मामले में सपा ने सोमवार केा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए इस मामले में दोषियों को सख्य सजा देने की मांग की।
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने महाशिवरात्रि पर हुई दुर्घटनाओं के विरोध में राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग की है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी व महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी ने कहा कि थाना भगवानपुर क्षेत्र के राली चौहान में डीजे की कावड़ 11000 की बिजली की लाइन से टकराने के कारण ही भक्तों की मृत्यु हो गई है 20 से अधिक लोग घायल हो चुके हैंए उन्होंने कहा दौराला क्षेत्र में सांप काटने से कावड़िया की मृत्यु हुई है इसके कारण ही फलावदा क्षेत्र के घर सोने में दो कावड़ियों की करंट लगने से मृत्यु हुई है उन्होंने कहा कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर रोड दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु हुई है, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की गई अधूरी तैयारियों के कारण ही यह घटनाएं घटी हैं उन्होंने कहा एक और तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ में शिव भक्तों पर फूलों की वर्षा कर रहे हैं, दूसरी ओर लापरवाही के कारण लोगों की मृत्यु हुई हैद्ध उनकी मांगे कि पूरे घटनाक्रम की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ।प्रदर्शन के दौरान मनोज चपराना, जीशान अहमद ,रविंद्र प्रेमी, अज्जू पंडित ,हरप्रीत सिंह आहूजा, संजय यादव, कल्पना माथुर ,मुमताज आलम ,इरशाद जहा, ओमप्रकाश खटीक, इरफान अहमद, निरंजन सिं, नितिन त्याग, राकेश शास्त्री एहतेशाम असलम मंसूरी मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment