प्रेमिका से मिलने के पहुंचे युवक की पीट-पीट कर हत्या 

 पुलिस तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार 

 गाजियाबाद। जनपद के खोडा इलाके में बीती रात प्रेमिका से मिलने के पहुंचे एक युवक की युवती के परिजनों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले पुलिस को चोरी मामले में उलछाए रखा। जब पुलिस ने पडताल की तो सारा केस खुलकर सामने आ गया। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन को हिरासत में ले लिया है। आगे की जांच पडताल करने में पुलिस जुटी है। 

 लोना थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी परवेज का वंदना विहार निवासी संजय की पुत्र से  प्रेम प्रंसग चल रहा था। बीती रात को वह अपनी प्रेमिका से मिलने के आया था। परिजनों ने चोरी के शक के आधार पर परवेज काे पीट- पीट कर अधमरा कर दिया। आनन फानन में उसे पास के एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद जब संबधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती के परिजनों ने पुलिस को गुमराह करने करने का प्रयास किया। लेकिन जब पुलिस ने गहनता से जांच पडताल की तो एक -एक परत उखडती चली गयी। 

डीसीपी ने बताया कि जांच में पता चला है कि वंदना विहार निवासी संजय की पुत्री का प्रेम प्रसंग चल रहा था।जब प परवेज युवती से मिलने के लिए पहुंचा तो युवती के पिता ने उसे पकड लिया। इस दौरान लोहे की राॅड से उसकी पिटाई की गयी। जिसके कारण उसकी मौत हाे गयी। घटन केा अंजाम देने वालों में संजय ,उसका भतीजा अमन, किराएदार  रंजीत शामिल है। मृतक लोेनी इलाकें में वेल्डिंग का काम करता था। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts