डीजे ,डीएम व एसएसपी ने किया जिलाकारागार समेत कई स्थानों को औचक निरीक्षण
जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी द्वारा नारी निकेतन में उ.प. कौशल विकास मिशन अंतर्गत कियाकौशल प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन
मेरठ । शुक्रवार को जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण द्वारा जिला कारागार, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, राजकीय पश्चवर्ती देखरेख संगठन लालकुर्ती (नारी निकेतन), वैश्य अनाथालय व सूरजकुंड बाल गृह का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। जिला कारागार में जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी द्वारा भोजनालय, स्वास्थ्य केन्द्र, स्टॉक रजिस्टर, मुलाकाती रजिस्टर, हेल्थ रजिस्टर आदि का निरीक्षण कर जेल अधीक्षक को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में किशोरों से परिजनों की मुलाकात, बायोमेट्रिक उपस्थिति, सीसीटीवी कैमरें आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश व जिलाधिकारी ने बच्चों को खेल का सामान भी वितरित किया।
जिला न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी द्वारा नारी निकेतन में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया गया तथा संवासिनियों को सिलाई प्रशिक्षण, कम्प्यूटर टाइपिंग करने हेतु प्रेरित किया गया। सूरजकुंड बालगृह पर भोजनालय, स्वास्थ्य केन्द्र, स्टॉक रजिस्टर, मुलाकाती रजिस्टर, हेल्थ रजिस्टर आदि का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में वैश्य अनाथालय का भी निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार, जेल अधीक्षक जिला कारागार, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, नारी निकेतन, वैश्य अनाथालय, सुरजकुंड बाल गृह का स्टाफ, संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment