संचारी रोग नियंत्रण अभियान आज से, जागरूकता रैली के साथ होगा आगाज

एक माह तक साफ-सफाई, छिड़काव और जागरूकता वाली गतिविधियों का आयोजन होगा
17 जुलाई से स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर दस्तक देंगी, रोगियों को खोज कर कराएंगी उपचार
 
गाजियाबाद, 30 जून, 2023। स्वास्थ्य विभाग जुलाई माह के दौरान संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाएगा। शासन के निर्देश पर बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस), शिक्षा, नगर निकाय, पंचायती राज विभाग समेत कई विभागों को अभियान में शामिल किया गया ह‌ै। स्वास्थ्य विभाग अभियान का नोडल विभाग होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया – शनिवार (एक जुलाई) को अभियान का शुभारंभ जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। प्रातः आठ बजे जागरूकता रैली को संजय नगर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय से रवाना किया जाएगा। रैली अंबेडकर रोड होते हुए जिला एमएमजी चिकित्सालय पहुंचकर संपन्न होगी।
डा. शंखधर ने बताया-रैली के जरिए आमजन को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जाएगा और साथ ही बचाव की जानकारी भी दी जाएगी। पूरे जुलाई माह के दौरान जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जागरूकता से हम संचारी रोगों से काफी हद तक बचाव कर सकते हैं। बीमार पड़ने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक से परामर्श लें। सीएमओ ने बताया - बरसात का मौसम मलेरिया और डेंगू के लिए काफी संवेदनशील होता है और दोनों का फैलाव संक्रमित मच्छरों के काटने से होता है, इसलिए मच्छरों से बचाव जरूरी है। अपने घर में और घर के आसपास सफाई रखें, जल जमाव न होने दें।
जिला सर्विलांस अधिकारी (डीएसओ) डा. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया- डेंगू संक्रमित मादा एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर दिन में ही सक्रिय रहता है और ज्यादा ऊंचाई तक उड़ने में असमर्थ होने के कारण घुटने से नीचे ही काटता है। यह मच्छर रुके हुए साफ पानी पर रहता है। इसलिए डेंगू का मच्छर घर के अंदर फ्रिज या एसी की ट्रे, कूलर या फूलदान में होता है। कूलर और फूलदान में नियमित रूप से पानी बदलें और एक सप्ताह में कूलर को अच्छी तरह से साफ कर सुखा लें। 
डीएसओ ने बताया - मलेरिया के फैलाव के लिए मादा एनाफिलीज मच्छर जिम्मेदार होता है। यह घर के बाहर गंदे पानी जैसे नाली आदि में पनपता है। अपने घर के आसपास नाली को साफ रखने का प्रयास करें। ध्यान दें कि उसमें जलजमाव न होने पाए। मच्छरों से बचाव के लिए बच्चों को सुबह-शाम पूरा शरीर ढकने वाले कपड़े पहनाएं और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। बुखार होने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर चिकित्सक से परामर्श लें। जिला मलेरिया अधिकारी जीके मिश्रा ने बताया - संचारी रोग नियंत्रण माह के दौरान साफ-सफाई और छिड़़काव के ल‌िए 36 संवेदनशील क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। इन सभी क्षेत्रों में वर्ष -2022 में डेंगू और मलेरिया के अधिक मामले सामने आए थे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts