करंट लगने से तीन दुधारू पशुओं की मौत,बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने
हापुड़ । मोहल्ला इंद्रगढ़ी में तीन दुधारू भैंसों की 11,000 हजार के खंबे से करंट उतरने से मौके पर ही मौत हो गई लोगो की सूचना पर पुलिस प्रशासन भी मौकै पर पहुंचा गया।
पशुओं के मालिक लाला ने बताया कि रोज की तरह मैं अपनी भैंसों को घर से घेर की तरफ लेकर जा रहा था जहां मोहल्ला इंद्रगढ़ी से 4 नंबर वाले रास्ते पर एक 11 हजार की लाइन का खंबा खड़ा था और जिसके नीचे पानी भरा हुआ था जैसे ही भैंस उस पानी को पार करने लगी तो पानी में 11 हजार की लाइन से करंट उतर आया और 3 भैंस मौके पर ही तड़प तड़प कर मर गई और एक भैंस को जैसे-तैसे करके वहां से बचाया साथ ही स्थानीय लोगों ने भैंस के मालिक लाला को भी बचाया और लोगों का कहना है कि यहां आए दिन घटना घटती रहती हैं लेकिन विद्युत विभाग आंख मूंद कर बैठा है और मोहल्ले में बिजली के तार जगह-जगह से कटे हुए हैं पिछले 1 साल में यहां पर एक बच्चे की 11 हजार की बिजली की लाइन से करंट लगने से एक हाथ तक कट गया था लेकिन तब भी विद्युत विभाग व सरकार ने इस घटना पर भी कोई भी कार्यवाही नहीं की थी स्थानीय लोगों का कहना है विद्युत विभाग वालों की लापरवाही से तीन दुधारू पशुओं की मौत हो गई है तथा पशुओं के मालिक ने करंट से गई पशुओं की मौत पर बिजली विभाग व नगर पालिका परिषद से उचित मुआवजा दिलाने की मांग की हैl
No comments:
Post a Comment