गैर शिक्षक वर्ग हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

मेरठ ।शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय, माधवपुरम मेरठ के द्वारा  बृहस्पितवार को 28 जून से 30 जून 2023 तक चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ के सहयोग से तीन दिवसीय प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम गैर शिक्षण वर्ग के लिए आयोजित किया जा रहा  है । 

 ऑनलाइन तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों से संबद्ध एडमिनिस्ट्रेटिव एवं ऑफिस स्टाफ - वरिष्ठ लिपिक, कनिष्ठ लिपिक, लैब असिस्टेंट आदि ने प्रतिभाग किया। पूरे प्रदेश में यह नॉन टीचिंग स्टाफ के लिए आयोजित प्रथम एवं अनूठा कार्यक्रम रहा। 

महाविद्यालय के शिक्षक एवं छात्रों के विकास के साथ-साथ महाविद्यालय का दूसरा स्तंभ जोकि ऑफिस स्टाफ है उसका विकास भी अत्यधिक आवश्यक है। इसी का ध्यान रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन वृहद स्तर पर महाविद्यालय द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम में मुख्य संरक्षिका चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ संगीता शुक्ला मैडम रही। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री धीरेंद्र कुमार, रजिस्ट्रार, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी  एवं प्रोफेसर डॉ मृदुल कुमार गुप्ता, डीन, फैकल्टी ऑफ़ साइंस, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संयोजन महाविद्यालय के नेक कोऑर्डिनेटर डॉ एस पी एस राणा, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ लता कुमार, डॉ भारती शर्मा एवं डॉक्टर गौरी गोयल के द्वारा किया गया। इस एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को कार्यालय प्रबंधन एवं नवीन प्रणाली से अवगत कराया गया। 

आज के कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रोफेसर डॉ मृदुल कुमार गुप्ता जी के द्वारा अवकाश नियमों से अवगत कराया गया। द्वितीय सत्र में डॉक्टर संजय कुमार के द्वारा ऑफिस फाइलिंग की प्रक्रिया एवं आरटीआई के महत्व पर प्रकाश डाला गया। तृतीय सत्र में डॉक्टर संजय दिवाकर संयुक्त निदेशक, रूसा, उत्तर प्रदेश के द्वारा क्रय नियमों एवं ऑडिट प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम में प्रोफेसर डॉ अनीता गोस्वामी एवं डॉ विकास कुमार का विशेष सहयोग रहा।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह के द्वारा प्रथम दिवस के सभी सत्र की सफलता हेतु सभी को बधाई दी गई। उन्होंने कहा कि शिक्षण वर्ग के साथ-साथ गैर शिक्षण वर्ग के प्रशिक्षण एवं विकास पर ध्यान देने की अत्यधिक आवश्यकता है इस हेतु ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts