शिक्षणेत्तर वर्ग हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम में नई पेंशन स्कीम एवं योग की जानकारी

मेरठ। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी एवं शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रथम सत्र में नई पेंशन स्कीम की बारीकियों से सभी को अवगत कराया गया। नई पेंशन स्कीम में किस प्रकार से इन्वेस्ट करना है नई पेंशन स्कीम के क्या-क्या लाभ हैं एवं इस स्कीम के तहत किन सावधानियों को बरतना है इन सभी बातों का विस्तार से वर्णन  राकेश चौहान, मैनेजर, प्रोटॉन्स, ई गवर्नेंस टेक्नोलॉजी मुंबई के द्वारा किया गया ।

          कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार  धीरेंद्र कुमार  रहे। द्वितीय सत्र में शुभा सुराणा, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर, के द्वारा योग एवं उचित खानदान पर व्याख्यान एवं प्रशिक्षण दिया गया।कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की आइक्यूएसी समन्वयक डॉक्टर लता कुमार नेक समन्वयक डॉ एस पी एस राणा एवं डॉ भारती शर्मा एवं डॉ गौरी के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में प्रदेश के अनेकों विश्वविद्यालय अनुदानित एवं स्वपोषी एवं राजकीय महाविद्यालयों के शिक्षणेत्तर वर्ग के कर्मचारियों ने बहुत ही हर्ष एवं उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। शिक्षक वर्ग के लिए अनेकों कार्यक्रम होते रहते हैं लेकिन शिक्षणेत्तर वर्ग के लिए यह प्रदेश में अनूठा एवं प्रथम कार्यक्रमों में से एक है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजू सिंह ने  कार्यक्रम कि इस अपार सफलता के लिए अनेकों बधाइयां दी। इस एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को कार्यालय प्रबंधन एवं नवीन प्रणाली से अवगत कराया जा रहा है ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts