दोस्त निकले मनोज के कातिल
दावत के नाम पर पहले पिलाई शराब फिर गमछे से दबा कर दी हत्या
मेरठ। दस दिन से लापता चल रहे मीरपुर निवासी मनोज का शव राेहटा के जंगल में ईख के खेत में मिल गया। पुलिस ने एक दोस्त को हिमाचल से पकड कर इस हत्या से पर्दा उठा दिया है।
मनोज बागपत रोड पांचली खुर्द गांव में जानकी पेपर मिल में नौकरी करता था। वह मशीन पर बतौर ऑपरेटर था। 21 जून को वह डयूटी समाप्त कर घर के लिये निकला था। लेकिन वह घर न पहुंचने पर थाने में तहरीर दी गयी।इस मामले भाजपा नेता आकाश शर्मा के साथ कुछ ग्रामीण एसएसपी से मिले थे।
गुरूवार की सुबह हिरासत में लिए गये पवनगिरी की निशानदेही पर राेहटा के जंगल में कुटी रासना सम्पर्क मांग पर गन्ने के खेत में चार फुट गहरे गडढे की खुदाई कर मनोेज के सडे गले शव को बाहर निकाला गया। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया। इस मामले में दो अभियुक्त हर्ष गिरी व गोलू जाट अभी पकड से दूर है। पवनगिरी ने बताया एक मीट के टुकडे केा लेकर कहासुनी हो गयी थी। इस पर उन्होंने मनोज को ज्यादा शराब पिला दी। बाद में उसे घर छोडने के बहाने ले गये। जहां पर गन्ने के खेत पर गमछे से गला दबा कर उसकी हत्या कर शव को जमीन में दबा दिया। वही मनोज का शव मिलने से उसके परिवार में कौहराम मच गया है। पत्नी रेखा व बच्चों को रो -रोकर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment