ऑनर किलिंग
ब्यूटी पार्लर से लौट रही बहन की बीच चौराहे पर भाईयों ने गोली मारकर हत्या की
प्रेम विवाह से खफा थे भाई ,भाईयों की तलाश में जुटी पुलिस
मुजफ्फरनगर । पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ऑनर किलिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं रही है। बुधवार को मुजफ्फर नगर में ब्यूटी पार्लर से लौट रही बहन को पांच माइयों ने बीच चौराहे पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। भाई बहन के प्रेम विवाह से खफा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव काे पीएम के लिए भेज कर आरोपियों की तलाश करने में जुट गयी है।
घटना बुढाना कोतवाली क्षेत्र के गांव अलीपुर अटेरना की है। गांव की रहने वाली फरहाना ने दो साल पहले गांव के शाहिद से प्रेम विवाह किया था। फरहाना ने परिजनों की नाराजगी के चलते गांव को छोड दिया था। कुछ दिन पूर्व ही फरहाना वापस लौट कर ब्यूटी पार्लर का काम आरंभ किया था। बुधवार की शाम को वह ब्यूटी पार्लर से वापस लौट रही थी। तभी बीच चौराहे पर रोक कर उससे बात की फिर गोली मारकर फरार हो गये। बीच चौराहे पर युवती की गोली मारकर हत्या की खबर सुनते ही पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। आनन फानन में आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। सीओ विनय कुमार ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। पुलिस ने घटना स्थल से खून के नमूने व खाली खोखे को अपने कब्जे में लेकर शव को पीएम के भेज दिया।
सीओ विनय कुमार का कहना है कि मृतका ने दो साल पूर्व गांव के एक युवक से प्रेम विवाह किया था। इसके कारण परिजन उससे नाराज चल रहे थे। जिसके चलते भाइयों ने उसकी गोली मारकर हत्या की है। उन्होंने बताया तहरीर का इंतजार किया जा रहा है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment