सोनेलाल पटेल पर उमड़ा सपा भाजपा का प्रेम

जयंती पर 2 जुलाई को जुटेंगे दिग्गज
लखनऊ (एजेंसी)। अपना दल पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती इस बार राजनीतिक दलों के लिए नया मौका लेकर आई है। सत्ताधारी भाजपा और मुख्य विपक्षी पार्टी सपा में भी इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है। इस जयंती कार्यक्रम को अपना दल के दोनों धड़े अलग-अलग मना रहे हैं।
इस पूरी कवायद को लोकसभा चुनाव में ओबीसी वोट बैंक को रिझाने के रूप में देखा जा रहा है। अपना दल (सोनेलाल) की ओर से पार्टी के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर राजधानी में 2 जुलाई को एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री और पार्टी की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने इस बार कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए भाजपा समेत एनडीए के सभी सहयोगी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया है। माना जा रहा है कि अपना दल इस कार्यक्रम के जरिए लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए की मजबूत एकता का संदेश भी देना चाहती हैं।
योगी सरकार में मंत्री व अपना दल (एस) के कार्यवाहक अध्यक्ष आशीष पटेल का कहना है कि अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल का 74वीं जयंती समारोह का आयोजन 2 जुलाई को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया जायेगा। समारोह में अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उपमुख्यमंत्री, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, यूपी में एनडीए के सहयोगी दल, निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद और अपना दल (एस) के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे।
वहीं अपना दल कमेरावादी के राष्ट्रीय महासचिव पंकज सिंह ने बताया कि डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर उनकी पार्टी की ओर से दो कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। एक राजधानी लखनऊ में जिसकी अध्यक्षता सपा मुखिया अखिलेश यादव करेंगे। यहां पर जातिवार जनगणना पर संगोष्ठी होगी जिसमें सपा के वरिष्ठ नेता उदयवीर भी मौजूद रहेंगे। दूसरा कार्यक्रम पीलीभीत में होगा जिसकी तेजी से तैयारी हो रही है।
गौरतलब है कि सोनेलाल पटेल का चार-पांच जिलों में प्रभाव रहा है। इनकी विरासत संभाल रही बेटियां भी कुछ सीटें जीतने की ताकत रखती हैं। इन दोनों को अलग-अलग दल साधने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा चाहती है कि उसे पटेल का पूरा समर्थन मिल जाए। सपा भी इसी ताक में है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts