12 घंटे के बाद भी चन्द्रशेखर पर हमला करने वालों को सुराग नहीं 

पहलवान बजरंग पूनिया व साक्षी मलिक चन्द्रशेखर से मिलने अस्पताल पहुंचे 

सहारनपुर । आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद की हमला करने वाले हमलावरों को पुलिस अभी भी गिरफ्तार नहीं कर पायी है।  घायल चंद्रशेखर का ब्लड प्रेशर घटने बढ़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।वही चंद्रशेखर से मिलने पहुंचे पहलवान बजरंग पूनिया व साक्षी मलिक, बोले- सच की लड़ाई लड़ने वालों पर हमले हो रहे है। उन्होंने कहा कि उनकी  यही मांग है कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। चंद्रशेखर ने हर बार खुलकर साथ दिया है। इसी नाते जब यह पता लगा कि उन पर जानलेवा हमला हुआ है तो वह भी अपने को रोक नहीं सके। 

बजरंग पूनिया लगभग पौने एक बजे जिला अस्पताल पहुंचे। मीडिया के सवालों पर बजरंग पूनिया ने कहा कि कि चंद्रशेखर किसी एक समाज के नहीं, बल्कि सर्व समाज के नेता हैं और सच की लड़ाई लड़ने वाले हर व्यक्ति के साथ खड़े रहते हैं। चाहे वह किसान आंदोलन रहा हो या फिर पहलवानों की लड़ाई।चंद्रशेखर ने हर बार खुलकर साथ दिया है। बजरंग के बाद साक्षी मलिक भी अस्पताल पहुंचीं। वे सीधे आइसीयू में गई हैं।

साक्षी मलिक ने कहा कि यह हमला शर्मनाक है। पुलिस को तत्काल इस वारदात का राजफाश कर अपराधियों को गिरफ्तार करना चाहिए। चंद्रशेखर उनके साथी हैं। उन्होंने उनके आंदोलन में भी साथ दिया था।

बता दें चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मिरागपुर गांव से संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार को भी कब्जे में लिया गया है। कार हमलावरों की है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। इस संबंध में कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

वहीं जिला अस्पताल में भर्ती घायल चंद्रशेखर का ब्लड प्रेशर घटने बढ़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। वहीं, इस संबंध में एसएसपी विपिन ताडा का कहना है कि पुलिस टीमें जांच में लगी हैं, जल्द ही राजफाश किया जाएगा।इसके लिए पांच टीमों को गठन कर उन्हें हमलावरों की तलाश के लिए लगाया गया है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts