शांतिपूर्ण ईद-उल-अजहा की नमाज हुई
बरसात ने किया पुलिस प्रशासन का काम आसान
छाता लगाकर अधिकारियों ने नमाज की निगरानी
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती
मेरठ। गुरूवार को ईद की नमाज शहर में शांतिपूर्वक तरीके से पढी गयी। इस दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने बरसात होने के बाद भी छाता लगाकर निगरानी की। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनाती की गयी ह। बारिश होने के चलते सड़कों पर नमाज नहीं हो पाई।
मुख्यमंत्री याेगी आदित्यानाथ के फरमान के बाद पुलिस प्रशासन की अमला सुबह सडकों पर नजर आया। जिला अधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सोजवान समेत तमाम आलाधिकारी बरसात में छाता लगा कर निगरानी करते दिखाई दिए। शांति पूर्वक नजाज अदा की जा सके। इसके लिए चप्पे -चप्पे पर फोर्स तैनात रही। ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की गयी। । दिल्ली रोड स्थित शाही ईदगाह और फैज ए आम इंटर कालेज में सुबह 7 बजे ईद की नमाज अदा की गई। लिसाड़ी रोड स्थित ईदगाह में 6,:45 बजे नमाज हुई और बाले मियां में ईद की नमाज का टाइम 7 बजकर 15 मिनट रहा।
ईदगाह के साथ साथ मस्जिदों में भी भारी तादाद में नमाजियों ने नमाज अदा की। नमाज के बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई।नामज के दौरान बरसात के कारण बच्चे कम दिखाई दिए। वहीं पुलिस की सख्ती के चलते मेरठ में सड़क पर नमाज नहीं हो पाई। हालांकि शांतिपूर्वक ईद की नमाज होने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
No comments:
Post a Comment