वाराणसी में समाप्त हुई रॉल बॉल मे यूपी बालक व बालिका वर्ग में बना चैम्पियन 

 मेरठ के अंकुल अग्रवाल व निशका ने अंडर 14 में जीता गोल्ड 

 मेरठ। वाराणसी के सैंट अतुलानंद कान्वेंट स्कूल में गत 9 ओर 10 जून को समाप्त हुई प्रथम नार्थ जोन रॉल बाल प्रतियोगिता में यूपी ने बालक व बालिका वर्ग में अन्य टीमों को पीछे छोडते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर हरियाण की टीम रही। जबकि तीसरे स्थान पर बालकों में जम्मू व बालिका वर्ग में हरियाणा ने प्राप्त किया। प्रतियोिगता में मेरठ के अंकुल अग्रवाल निशका ने अंडर 14 में गोल्डमेडल जीत कर मेरठ का नाम रोशन किया गया। 

 कोच अंकुर गुप्ता  शुभम कश्यप ने बताया प्रतियोगिता में यूपी , जम्मू कश्मीर , हरियाणा, उत्तराखंड , दिल्ली के 84 खिलाडियोंने भाग लिया। उन्होंने बताया  मेरठ के अंडर 14 कैटिगरी में अंकुल अ्ग्रवाल व निशका ने सोने का पदक जीतकर मेरठ का नाम रोशन किया। पदक जीत कर मेरठ पहुंचे दोनो खिलाडियों का जोरदार स्वागत किया गया। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts