13 वर्षीय शिवम ने एवरेस्ट बेस कैंप पर तबला बजाकर बनाया अनूठा रिकॉर्ड

मेरठ। पूर्व लेबर कोर्ट जज के तौर पर मेरठ में सेवाएं दे चुके सेवानिवृत्त आइएएस अफसर आरके गोयल के रिश्तेदार 13 वर्षीय शिवम चौधरी ने एवरेस्ट बेस कैंप पर तबला बजाने का अनूठा रिकॉर्ड बनाया है। वह पिछले 10 वर्ष से तबला सीख व बजा रहे हैं।  गुरुग्राम के पाथवेज स्कूल के छात्र शिवम - अपने छोटे भाई अर्जुन और माता- पिता पल्लवी व रोहित चौधरी के साथ एवरेस्ट के बेस कैंप पर 28 मई को ट्रेकिंग करने गए थे। एवरेस्ट बेस कैंप तक  शिवम अपना तबला भी साथ लेकर गए थे। शिवम ने बेस कैंप पर ही तबला वादन किया। शिवम की इस उपलब्धि से उनकी मां पल्लवी चौधरी व पिता रोहित चौधरी बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।  उनका दावा है कि उतनी ऊंचाई पर किसी बच्चे द्वारा तबला बजाने का यह संभवतः पहला मामला है जिसका उन्हें व पूरे परिवार को गर्व है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts