स्टार कप ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना पवन इलेवन
फाइनल मुकाबले में दी पावर हिटर का शिख्स्त
मेरठ। शनिवार को घाट रोड स्थित पंचवटी क्रिकेट एकेडमी में चल रहे स्टार कप ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला पवन इलेवन सरधना ने जीत लिया फाइनल मुकाबले में उसने पावर हिटर को हरा कर ट्राफी पर कब्जा किया। विजेता व उप विजेता को ट्राफी प्रदान की गयी।
पावर हिटर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.2 ओवरों में मात्र 109 रन बनाकर सस्ते में सिमट गई। निहाल 32 जय 22 व रिंकू ने 17 रन बनाए, पवन इलेवन के गेंदबाज, अरुण शर्मा आशु ने 4-4 व अर्जुन ने 2 विकेट लिए। आसान से 109 रन के लक्ष्य को पवन इलेवन की टीम ने 15. 3 ओवरों में 3 विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया आंसू ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 14 बॉल पर 5 छक्के व दो चौकों के साथ 42 रन बना डाले। आदित्य ने 38 व कप्तान विकास त्यागी ने 17 रन बनाए, पावर हीटर के गेंदबाज, आशीष 2 व अमित ने एक विकेट लिया। फाइनल ट्रॉफी को पवन इलेवन ने 7 विकटों से जीत कर अपने नाम की। मैच के मैन ऑफ द मैच आशु बेस्ट बैट्समैन, निहाल बेस्ट बॉलर, अरुण शर्मा व बेस्ट फील्डर विकास त्यागी व टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज आदित्य त्यागी, बेस्ट बैट्समैन शशांक दीप बेस्ट बॉलर विकास त्यागी व बेस्ट कीपर रहे । सचिन त्यागी को मुख्य अतिथि महानगर अध्यक्ष मेरठ शहर भाजपा मुकेश सिंगल ,पूर्व प्रत्याशी विधानसभा मेरठ शहर भाजपा कमल दत्त शर्मा, संस्थापक छोटा खाटू धाम मेरठ अनिल शर्मा गोल्डी ,जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भाजपा चेयरमैन सहकारी संघ काजू शर्मा ,राष्ट्रीय अध्यक्ष संमपर्ण हारे का सहारा सेवा ट्रस्ट मेरठ जिला अध्यक्ष वैश्य समाज महिला उत्तर प्रदेश शालिनी अग्रवाल, सेक्रेटरी ऑफ पंचवटी कॉलेज जगदीश कुमार फार्मेसी प्रिंसिपल ऑफ पंचवटी कॉलेज डॉक्टर निशांत वर्मा पॉलिटेक्निक प्रिंसिपल ऑफ पंचवटी कॉलेज अवनीश कुमार संजय गुप्ता आयोजक उमेश वर्मा ने पुरस्कार देकर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस बीच मेनपाल आयुष राजपूत वंश सेन नव्या आर्यन लक्षित हर्ष कृष्णा आदि उपस्थित रहे। आयोजक उमेश वर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट को सफल बनाने में ग्राउंड स्टाफ कॉलेज स्टाफ व मीडिया का खास योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment