प्लाइवूड शो रूम में आग लगने से दो करोड का सामान जलकर राख
पांच घंटे की मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका
मेरठ। थाना ब्रहमुपरी क्षेत्र के कबाडी बाजार प्याऊ चौपले के पास एक बीती रात प्लाईवुड के शोरूम में लगी भीषण आग लगने से दाे करोड रुपए का माल जलकर खाक हो गया। आग की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की कई गाड़ियां ने कडी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग का कारण शॉट सक्रिट बताया जा रहा है।
ईवश्वर पुरी निवासी अभिषेक अग्रवाल की शहर के कबाड़ी बाजार प्याऊ चौपले के पास कंसल प्लाईवुड का शोरूम है। बीती रात शोरूम में शार्ट सर्किट होने के कारण भीषण आग लग गई। शोरूम के अंदर प्लाईवुड के साथ-साथ फाइबर की सीट भी रखी हुई थी जिसके चलते आग तीसरी मंजिल तक पहुंच गयी। आग ने आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया है घटना की जानकारी दमकल विभाग की टीम को दी गई मौके पर एक दर्जन गाड़ियां पहुंच आग भुझाने में लगी । दमकल कर्मी ने पांच घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल हुए। शोरूम के मालिक अभिषेक अग्रवाल ने बताया की उनका शोरूम हार्डवेयर का का है साथ ही शोरूम के अंदर फाइबर किस सीट भी रखे हुई थी जिसमें देर रात शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई आग लगने की वजह से दो करोड का माल जलकर खाक हो गया।
बेजुबान 250 कबूतर भी आग की चढे भेंट
अभिषेक का जहां पर शोरूम था वही तीसरी मंजिल पर कबूतरों को पाला हुआ था। आग की लपटे जैसे ही तीसरी मंजिल तक पहुंची। तभी पिंजरों में बंद कबूतर आग से बचने का प्रयास करने लगे । लेकिन जाल बंद होने के कारण वहां से उडने में सफल रहे। जैसे ही आग का काबू पाया गया तो पिंजरे के अंदर मरे पडे थे। यह दृश्य देखकर कई की आंखे नम हो गयी।
No comments:
Post a Comment