महंगाई की आग में झुलस रहे लोगः खरगे

बोले- मंत्री परोस रहे जनता की थाली में झूठ
नई दिल्ली (एजेंसी)।
देश में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार आड़े हाथों लिया है। महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले नौ सालों से देश महंगाई की आग में झुलस रहा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि महंगाई को लेकर मोदी सरकार के मंत्री रोज नित नए बहाने बनाते हैं और जनता की ख़ाली होती थाली में झूठ और प्रोपेगेंडा परोसते जाते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने ट्वीट पर लिखा, 'बहुत हुई महंगाई की मार” ये नारा दिया गया था… झूठ की बिसात बिछाकर जनता से “अच्छे दिन आने वाले है” का केवल छल किया गया। परिणाम ये है कि - पिछले 9 सालों से जनता की थाली, केवल महंगाई की आग में झुलस रही है। खान-पान की ज़रूरत की चीजों के दामों में कोई कमी नहीं आई है और जनता की कमाई पर भाजपाई लूट हावी है। महँगाई को लेकर मोदी जी के मंत्रीगण नित नए बहाने बनाते हैं और जनता की ख़ाली होती थाली में झूठ और प्रोपेगेंडा परोसते जाते हैं।'
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि  कुछ इको-सिस्टम के पहरेदार तो ये भी गिनवाते हैं कि- महंगाई हमारे लिए कैसी अच्छी है, मोदी जी ने किया होगा तो कुछ सोच समझकर किया होगा।
बताते चलें कि मौजूदा समय में देश के कई शहरों में 100 रुपए और उससे भी अधिक दाम पर टमाटर बिक रहा है, जिससे आम जनता पर महंगाई पर मार पड़ रही है। टमाटर के अलावा कई चीजों के दाम में बढौत्तरी होने से लोगों की घर की रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है। महंगाई को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार मोदी सरकार पर हमलावर बनीं हुई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts