सुभारती लॉ कॉलेज को बीडब्लू बिजनेस वर्ल्ड लॉ स्कूल रैंकिंग में मिला उच्च स्थान

मेरठ। नई दिल्ली के दी इम्पीरियल होटल में बीडब्लू बिजनेस वर्ल्ड द्वारा आयोजित कानूनी शिक्षा शिखर सम्मेलन में स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती लॉ कॉलेज को देश के शीर्ष लॉ कॉलेज की रैंकिंग में उच्च स्थान प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ  अदिश सी अग्रवाल, बीडब्लू बिजनेस वर्ल्ड के चैयरमेन डॉ अनुराग बत्रा ने सुभारती लॉ कॉलेज के डीन डॉ. वैभव गोयल भारतीय को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
 
बीडब्लू बिजनेस वर्ल्ड लॉ स्कूल रैंकिंग में देशभर के टॉप 100 लॉ संस्थानों की रैंकिंग में सुभारती लॉ कॉलेज ने उच्च स्थान प्राप्त किया है।कुलपति मेजर जनरल डॉ. जी.के.थपलियाल ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सम्मान सुभारती विश्वविद्यालय एवं लॉ कॉलेज के आदर्शों का सम्मान है।सुभारती विश्वविद्यालय की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज ने सुभारती लॉ कॉलिज को बीडब्लू बिजनेस वर्ल्ड लॉ स्कूल रैकिंग में उच्च स्थान मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा न्यायिक व्यवस्था को सशक्त किया जा रहा है, इससे समाज को विधिक लाभ मिलेगा। उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts